White दिल में उठा यह कैसा शोर हैं जैसे सावन में नाच रहा कोई मोर हैं जो करता हैं हर पल तुमसे बेवफाई वोही होता तुम्हारे ख्वाबों में आने वाला चोर हैं उनकी मुस्कान से हो जाता हर कोई विभोर हैं दुनिया में हर तरफ रिश्तों की कच्ची डोर हैं करते हैं कोशिश उनसे जितना दूर जाने की उतना खींचती उनकी सादगी अपनी ओर हैं आसमान में छाया बादल घना घन घोर हैं इस दिल पर ना चलता दिमाग़ का कोई ज़ोर हैं जो चला गया छोड़ कर हमको अपनी मर्ज़ी से आज कल उनकी यादों में मेरा मन कठोर हैं जिससे प्यार होता हैं , सिर्फ़ उसका दीदार होता हैं आज भी चाँदनी रातों में यह दिल बेक़रार होता हैं किस उम्मीद में जी रहे हैं हम अपनी ज़िन्दगी को जब इंतज़ार ही हमारे जीवन का अंतिम छोर हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 💞💞 ज़िन्दगी का शोर 💞💞 💞💞 ज़िन्दगी का ज़ोर 💞💞 #sad_quotes #Sethiji #20October #Trending