Nojoto: Largest Storytelling Platform

पवनपुत्र बजरंगी सीधे जा पहुंचे अशोक वाटिका में और

पवनपुत्र बजरंगी सीधे जा पहुंचे अशोक वाटिका में
और देखा प्रभु याद में  बैठे मां को अशोक वाटिका में
तब सीता मां को राम कहानी पवनपुत्र ने सुना दिया
और प्रभु मुद्रिका को माता के सम्मुख लाके दिखा दिया 

फिर बजरंगी ने बता दिया कि क्या उनकी पहचान है
कर प्रणाम माता को बोले - ये राम भक्त हनुमान है 
फिर बजरंगी ने फल खाया और सारा पेड़ उखाड़ दिया
रावण सुत अक्षय वध करके फिर पूरा बाग उजाड़ दिया

जब मेघनाद के द्वारा हनुमत पर ब्रह्मास्त्र चलाया जाता है
पवन पुत्र को बना के बंदी रावण के सम्मुख लाया जाता है
तब रावण के सम्मुख पवन पुत्र हुंकार भरा करते है
और जय जय सीताराम यही जयकार किया करते है

फिर एक फैसला वह रावण तब अहंकार में लेता है
कि आग लगा दो पूंछ में इसकी दंड यही जब देता है
जब आग लगाई गई पूछ में तब हसीं निकलने लगती है
फिर कुछ ही क्षणों में पूरी लंका धू धू कर जलने लगती है

फिर इसी तरह श्री महाबली ने खाक कर दिया लंका को
और राम एक नर साधारण हैं , दूर कर दिया शंका को
फिर एक बार श्री महाबली माता के सम्मुख जाते हैं
क्या हाल किया रावण का मैंने सारी बात बताते हैं 

फिर माता बोली लो चूड़ामणि हाथ में मैंने जो पहना 
तुम यही दिखाकर "कब आएंगे " बात मेरी उनसे कहना

©Shyam Pratap Singh इसके पहले की कथा अनुशीर्षक में पढ़ें....

इस बड़े समंदर को बोलो अब कौन लांघ कर जाएगा
सुधि लेने माता की बोलो अब कौन वहां पर जाएगा

वानर सेना के सम्मुख था यह प्रश्न एक जो बहुत बड़ा
अब कौन लड़े इस मुश्किल से वैसे तो सब ने बहुत लड़ा
पवनपुत्र बजरंगी सीधे जा पहुंचे अशोक वाटिका में
और देखा प्रभु याद में  बैठे मां को अशोक वाटिका में
तब सीता मां को राम कहानी पवनपुत्र ने सुना दिया
और प्रभु मुद्रिका को माता के सम्मुख लाके दिखा दिया 

फिर बजरंगी ने बता दिया कि क्या उनकी पहचान है
कर प्रणाम माता को बोले - ये राम भक्त हनुमान है 
फिर बजरंगी ने फल खाया और सारा पेड़ उखाड़ दिया
रावण सुत अक्षय वध करके फिर पूरा बाग उजाड़ दिया

जब मेघनाद के द्वारा हनुमत पर ब्रह्मास्त्र चलाया जाता है
पवन पुत्र को बना के बंदी रावण के सम्मुख लाया जाता है
तब रावण के सम्मुख पवन पुत्र हुंकार भरा करते है
और जय जय सीताराम यही जयकार किया करते है

फिर एक फैसला वह रावण तब अहंकार में लेता है
कि आग लगा दो पूंछ में इसकी दंड यही जब देता है
जब आग लगाई गई पूछ में तब हसीं निकलने लगती है
फिर कुछ ही क्षणों में पूरी लंका धू धू कर जलने लगती है

फिर इसी तरह श्री महाबली ने खाक कर दिया लंका को
और राम एक नर साधारण हैं , दूर कर दिया शंका को
फिर एक बार श्री महाबली माता के सम्मुख जाते हैं
क्या हाल किया रावण का मैंने सारी बात बताते हैं 

फिर माता बोली लो चूड़ामणि हाथ में मैंने जो पहना 
तुम यही दिखाकर "कब आएंगे " बात मेरी उनसे कहना

©Shyam Pratap Singh इसके पहले की कथा अनुशीर्षक में पढ़ें....

इस बड़े समंदर को बोलो अब कौन लांघ कर जाएगा
सुधि लेने माता की बोलो अब कौन वहां पर जाएगा

वानर सेना के सम्मुख था यह प्रश्न एक जो बहुत बड़ा
अब कौन लड़े इस मुश्किल से वैसे तो सब ने बहुत लड़ा

इसके पहले की कथा अनुशीर्षक में पढ़ें.... इस बड़े समंदर को बोलो अब कौन लांघ कर जाएगा सुधि लेने माता की बोलो अब कौन वहां पर जाएगा वानर सेना के सम्मुख था यह प्रश्न एक जो बहुत बड़ा अब कौन लड़े इस मुश्किल से वैसे तो सब ने बहुत लड़ा #Poetry #ramayan #NojotoRamleela