लिखने को लिख दे अल्फ़ाज़ ढ़ेरो पर अल्फ़ाज़ों से भी अब तक़रार हैं ज़िन्दगी जी रहे हैं जो हर घड़ी हम पर शिकायतें उनमे भी अब हज़ार हैं तरीक़े लाख हैं जीने के ज़िन्दगी में पर हमें उनमें न अब कोई लगाव हैं खोखले हो रहे हम ख़ुद में हर वक़्त और कहते हैं की ज़िन्दगी अब खुशहाल हैं #inspiration #innervoice #innerfeelings #innerthoughts #thoughts #yqbaba #yqdidi #yqquotes