Nojoto: Largest Storytelling Platform

अत्यंत सरल है ज्ञान की खोज में, गृह त्याग कर बुद्ध

अत्यंत सरल है ज्ञान की खोज में,
गृह त्याग कर बुद्ध हो जाना,
मोह से विमुख होकर, स्वयं सत्य हो जाना,
अत्यंत सरल है, देखकर जगत का मिथ्या भ्रम, 
ढूढ़ना सत्य को वन में किसी वट की छाँव तले, 
और मूंद कर अपने नेत्र देखना सत्य को, 
सरल है, गृह त्याग कर बुद्ध हो जाना ॥ 
वास्तव में अत्यंत सरल है, किन्तु ! 
उतना ही कठिन है, बिना नींद के सो जाना, 
और भींच कर अपना स्वर यशोधरा हो जाना, 
मौन रहना और खोजना अबोध राहुल के प्रत्येक प्रश्न को उत्तर...

©Neha singh #Buddha #gyan #yqdidi #yqhindi #neha #nehasingh #aslineha
अत्यंत सरल है ज्ञान की खोज में,
गृह त्याग कर बुद्ध हो जाना,
मोह से विमुख होकर, स्वयं सत्य हो जाना,
अत्यंत सरल है, देखकर जगत का मिथ्या भ्रम, 
ढूढ़ना सत्य को वन में किसी वट की छाँव तले, 
और मूंद कर अपने नेत्र देखना सत्य को, 
सरल है, गृह त्याग कर बुद्ध हो जाना ॥ 
वास्तव में अत्यंत सरल है, किन्तु ! 
उतना ही कठिन है, बिना नींद के सो जाना, 
और भींच कर अपना स्वर यशोधरा हो जाना, 
मौन रहना और खोजना अबोध राहुल के प्रत्येक प्रश्न को उत्तर...

©Neha singh #Buddha #gyan #yqdidi #yqhindi #neha #nehasingh #aslineha
nehapatel5953

Neha singh

New Creator