Good morning 💕🍫☕☕🍨🍨🍀☘ ....... परहित सरस धर्म नहीं भाई.... पर पीड़ा सम नहि अधमाई ! "मिलाऊँ ऐसी ही आत्मा से" !! 😊कैप्शन देखें😊 !! 💕🍨🍉🍉🍧🍫🍫🍫☕☕☕☕🍀☕🙏🌱😊😊😊😊🍫🍫🍧🍉🍨💕 कहानी #झुन्झुनू के करोड़पति फकीर कि.... #the_jhunjhunu नाम घासीराम वर्मा राजस्थान के झुंझुनू जिले के सीगड़ी गांव का एक ऐसा शख्स जो गरीबी में पढा, मित्रों के सहयोग से, मां का जमा किया हुआ घी, बाप के पाले हुए पशु बेचकर फीस जमा कराते हुए । अमेरिका में प्रोफेसर हुए, सारी तनख्वाह गरीब और जरूतमंदों के लिए भारत में लगा दी ।