दिल की हर तमन्ना हो पूरी, कोई आस ना रहे अधूरी छू जाओ तुम आसमां को नित रोज़ मिले कामयाबी तुम्हे ठेस ना पहुँचे कभी दिल को जन्मदिन है तुम्हारा आज उसकी ढेरों तुमको बधाईयाँ, दिली आशीष है मंच के हर सदस्य को इसी तरह ये मंच करता रहे तरक्की सिखाता रहे कुछ नया सबको 📮रचना का सार..📖 जन्मदिन विशेष रचना प्रतियोगिता :- 📌नीचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें..🙏 💫 #rks2yearspecial 🌄रचना का सार..📖 को आज दो वर्ष पूर्ण होने के शुभ-अवसर पर आप सभी रचनाकारों को मंच की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ..😊🙏🎉🎊🎁