Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात के अंधेरे में कौन सी बात दबी है? रात के अंधेरे

रात के अंधेरे में कौन सी बात दबी है?
रात के अंधेरे में हर वो बात दबी है जो ये मन जानना चाहता है, इस एकांत शांत वातावरण में जब पांचों ज्ञानेंद्रियों को तनिक विश्राम मिलता है,तब मन भी अपने स्वभाव को छोड़, भटकने की बजाए किसी एक विषय पर एकाग्र होने लगता है,फिर उसका प्रश्न उत्तर का सिलसिला अनवरत चलता रहता है,इसी बीच में कभी सवालों का हल निकल आता है तो कभी उलझनें और बढ़ने लगतीं हैं।
इसका दूसरा पक्ष इतिहास की तरफ ध्यान ले जाता है,जहां अनेको उदाहरण मिलते हैं कि रात के अंधेरे में कैसे गुप्तचर ने सूचना दे कर, राजा ने भाग कर,विद्रोहियों ने हमला कर,घर के शत्रुओं ने भेद बता कर,लंपटों ने सतीत्व नष्ट कर ,किसी मुल्क को आजाद कर तो किसी को परतंत्र कर पूरे इतिहास को ही पलट कर रख दिया जिसके कारण सदियों तक उसका अच्छा या बुरा असर देखने को मिलता है।
एक आधुनिक पक्ष यह भी है जिसमें दिन भर के किचकिच से शांति पाने के बीच घर पर दंपत्ति अपने भविष्य की योजनायें बनाते हैं,तो कहीं कोई अपने बॉस की खीझ को पारिवारिक हिंसा में तब्दील करने में व्यस्त रहता है।
हर रात के अंधेरे की अपनी-अपनी अलग एक अंतहीन कहानी है। रात के अंधेरे में कौन सी बात दबी है?
रात के अंधेरे में हर वो बात दबी है जो ये मन जानना चाहता है, इस एकांत शांत वातावरण में जब पांचों ज्ञानेंद्रियों को तनिक विश्राम मिलता है,तब मन भी अपने स्वभाव को छोड़, भटकने की बजाए किसी एक विषय पर एकाग्र होने लगता है,फिर उसका प्रश्न उत्तर का सिलसिला अनवरत चलता रहता है,इसी बीच में कभी सवालों का हल निकल आता है तो कभी उलझनें और बढ़ने लगतीं हैं।
इसका दूसरा पक्ष इतिहास की तरफ ध्यान ले जाता है,जहां अनेको उदाहरण मिलते हैं कि रात के अंधेरे में कैसे गुप्तचर ने सूचना दे कर, राजा ने भाग कर,विद्रोहियों ने हमला कर,घर के शत्रुओं ने भेद बता कर,लंपटों ने सतीत्व नष्ट कर ,किसी मुल्क को आजाद कर तो किसी को परतंत्र कर पूरे इतिहास को ही पलट कर रख दिया जिसके कारण सदियों तक उसका अच्छा या बुरा असर देखने को मिलता है।
एक आधुनिक पक्ष यह भी है जिसमें दिन भर के किचकिच से शांति पाने के बीच घर पर दंपत्ति अपने भविष्य की योजनायें बनाते हैं,तो कहीं कोई अपने बॉस की खीझ को पारिवारिक हिंसा में तब्दील करने में व्यस्त रहता है।
हर रात के अंधेरे की अपनी-अपनी अलग एक अंतहीन कहानी है।
#Raat
रात के अंधेरे में कौन सी बात दबी है?
रात के अंधेरे में हर वो बात दबी है जो ये मन जानना चाहता है, इस एकांत शांत वातावरण में जब पांचों ज्ञानेंद्रियों को तनिक विश्राम मिलता है,तब मन भी अपने स्वभाव को छोड़, भटकने की बजाए किसी एक विषय पर एकाग्र होने लगता है,फिर उसका प्रश्न उत्तर का सिलसिला अनवरत चलता रहता है,इसी बीच में कभी सवालों का हल निकल आता है तो कभी उलझनें और बढ़ने लगतीं हैं।
इसका दूसरा पक्ष इतिहास की तरफ ध्यान ले जाता है,जहां अनेको उदाहरण मिलते हैं कि रात के अंधेरे में कैसे गुप्तचर ने सूचना दे कर, राजा ने भाग कर,विद्रोहियों ने हमला कर,घर के शत्रुओं ने भेद बता कर,लंपटों ने सतीत्व नष्ट कर ,किसी मुल्क को आजाद कर तो किसी को परतंत्र कर पूरे इतिहास को ही पलट कर रख दिया जिसके कारण सदियों तक उसका अच्छा या बुरा असर देखने को मिलता है।
एक आधुनिक पक्ष यह भी है जिसमें दिन भर के किचकिच से शांति पाने के बीच घर पर दंपत्ति अपने भविष्य की योजनायें बनाते हैं,तो कहीं कोई अपने बॉस की खीझ को पारिवारिक हिंसा में तब्दील करने में व्यस्त रहता है।
हर रात के अंधेरे की अपनी-अपनी अलग एक अंतहीन कहानी है। रात के अंधेरे में कौन सी बात दबी है?
रात के अंधेरे में हर वो बात दबी है जो ये मन जानना चाहता है, इस एकांत शांत वातावरण में जब पांचों ज्ञानेंद्रियों को तनिक विश्राम मिलता है,तब मन भी अपने स्वभाव को छोड़, भटकने की बजाए किसी एक विषय पर एकाग्र होने लगता है,फिर उसका प्रश्न उत्तर का सिलसिला अनवरत चलता रहता है,इसी बीच में कभी सवालों का हल निकल आता है तो कभी उलझनें और बढ़ने लगतीं हैं।
इसका दूसरा पक्ष इतिहास की तरफ ध्यान ले जाता है,जहां अनेको उदाहरण मिलते हैं कि रात के अंधेरे में कैसे गुप्तचर ने सूचना दे कर, राजा ने भाग कर,विद्रोहियों ने हमला कर,घर के शत्रुओं ने भेद बता कर,लंपटों ने सतीत्व नष्ट कर ,किसी मुल्क को आजाद कर तो किसी को परतंत्र कर पूरे इतिहास को ही पलट कर रख दिया जिसके कारण सदियों तक उसका अच्छा या बुरा असर देखने को मिलता है।
एक आधुनिक पक्ष यह भी है जिसमें दिन भर के किचकिच से शांति पाने के बीच घर पर दंपत्ति अपने भविष्य की योजनायें बनाते हैं,तो कहीं कोई अपने बॉस की खीझ को पारिवारिक हिंसा में तब्दील करने में व्यस्त रहता है।
हर रात के अंधेरे की अपनी-अपनी अलग एक अंतहीन कहानी है।
#Raat