Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस जमीन पर जगह अपनी बना के रखना भी जरूरी है, हो ना

इस जमीन पर जगह अपनी बना के रखना भी जरूरी है,
हो ना हो बाद तेरे, कुछ निशान छोड़ जाना भी जरूरी है,

यूँ तो ख़्वाहिश सबकी बड़े से बड़ी होती है (2),
है आसमान उड़ने को कइयों के लिए काफ़ी,
पर वहाँ ठहरने को जगह नही होती, 
ये समझना भी जरूरी है..!!

©Puja Shaw
  #nojoto #nojotohindi #life #Life_Experiences #lifelessons #skyisthelimit #walkingalone #poetry