Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारी क़िस्मत में ही लिखा था झंड हो जाना बहुत दुःखद

हमारी क़िस्मत में ही लिखा था झंड हो जाना
बहुत दुःखद था बिहार से झारखंड हो जाना
यहां सिर्फ़ बालू छोड़ कर सारे खनिज ले गए 
और वो बोल गये की इसी में आनंद हो जाना हम बंगाल से कटे फिर हमसे झारखंड अलग हुआ तो हम बराबर से ही जुदाई झेलते रहें हैं बहुत लोग बोलते भी हैं कि बिहार भारत का सबसे गंदा राज्य है फिर भी हम इसी गंदगी से सबसे ज़्यादा IAS देते हैं। और हाँ आज हर शहरों में बिहारी मजदूरों को आसानी से देखा जा सकता है तो कृपया उनकी क्षमता उनके ढंग उनके लक्षण उनकी आदत से सम्पूर्ण बिहारियों की कल्पना ना करें, कभी अपने ही देश के आपके वाशिंगटन, मेलबर्न, लंदन जैसे शहरों से मौका मिल गया हो तो आइए बिहार दर्शन के लिए पवित्र बिहार की धरती पर आपका हार्दिक स्वागत है।
#yqbi
हमारी क़िस्मत में ही लिखा था झंड हो जाना
बहुत दुःखद था बिहार से झारखंड हो जाना
यहां सिर्फ़ बालू छोड़ कर सारे खनिज ले गए 
और वो बोल गये की इसी में आनंद हो जाना हम बंगाल से कटे फिर हमसे झारखंड अलग हुआ तो हम बराबर से ही जुदाई झेलते रहें हैं बहुत लोग बोलते भी हैं कि बिहार भारत का सबसे गंदा राज्य है फिर भी हम इसी गंदगी से सबसे ज़्यादा IAS देते हैं। और हाँ आज हर शहरों में बिहारी मजदूरों को आसानी से देखा जा सकता है तो कृपया उनकी क्षमता उनके ढंग उनके लक्षण उनकी आदत से सम्पूर्ण बिहारियों की कल्पना ना करें, कभी अपने ही देश के आपके वाशिंगटन, मेलबर्न, लंदन जैसे शहरों से मौका मिल गया हो तो आइए बिहार दर्शन के लिए पवित्र बिहार की धरती पर आपका हार्दिक स्वागत है।
#yqbi
nirj5311016606344

Nir@j

New Creator