जिस जिहत से रोशनी आती दिखी हमें हम वहाँ चल पड़े देखा वहाँ तो तेरे क़दमों के निशां हमको मिले ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "जिहत" "jihat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है दिशा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है direction. अब तक आप अपनी रचनाओं में दिशा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द जिहत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मेरे तलवों के लहू से होगी रौशन हर जिहत रह-रवान-राह-ए-मंज़िल होंगे शश्दर देखना