Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो आज उसके घर के रास्ते पे चलकर देखता हूँ आज उसकी

चलो आज उसके घर के रास्ते पे चलकर देखता हूँ
आज उसकी खुशी के लिए उस पर मर के देखता हूँ

उसे बहुत पसन्द था ना रात में सफ़र करना
चलो आज पूरी रात बाहर निकलके देखता हूँ

बहुत खुश् होती थी कभी मेरे बात करने से वो
चलो आज उसकी आवाज सुनने की कोशिश करके देखता हूँ

कभी हाथ पकड़कर कहती थी जो की जी ना पाउंगी तेरे सिवा
चलो आज उसकी ज़िन्दगी में झाँक कर देखता हूँ

और मेरे सीने पर सर रखकर झूठी कसमें खाई थी जो उसने
चलो आज अपने मरे हुए दिल में थोडा जी कर देखता हूँ

कभी मेरे लिए उपवास तक न रखा जिसने
आज सालो बाद उसकी याद में जाम पी कर देखता हूँ

जब से रूठा है तू मुझसे,में रूठ गया हु खुद खुदसे
अब यार मै भी इक शाम जी कर देखता हूँ

और ज़िन्दगी निकाल दी दूसरो को खुश करने में
इक वार खुद के लिए खुद को खुश करके देखता हूँ|||
gouravagrawal ##hiddenpain
चलो आज उसके घर के रास्ते पे चलकर देखता हूँ
आज उसकी खुशी के लिए उस पर मर के देखता हूँ

उसे बहुत पसन्द था ना रात में सफ़र करना
चलो आज पूरी रात बाहर निकलके देखता हूँ

बहुत खुश् होती थी कभी मेरे बात करने से वो
चलो आज उसकी आवाज सुनने की कोशिश करके देखता हूँ

कभी हाथ पकड़कर कहती थी जो की जी ना पाउंगी तेरे सिवा
चलो आज उसकी ज़िन्दगी में झाँक कर देखता हूँ

और मेरे सीने पर सर रखकर झूठी कसमें खाई थी जो उसने
चलो आज अपने मरे हुए दिल में थोडा जी कर देखता हूँ

कभी मेरे लिए उपवास तक न रखा जिसने
आज सालो बाद उसकी याद में जाम पी कर देखता हूँ

जब से रूठा है तू मुझसे,में रूठ गया हु खुद खुदसे
अब यार मै भी इक शाम जी कर देखता हूँ

और ज़िन्दगी निकाल दी दूसरो को खुश करने में
इक वार खुद के लिए खुद को खुश करके देखता हूँ|||
gouravagrawal ##hiddenpain