Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो पियाली..... ! गौर से देखो तो सही जरा तुम.....

सुनो पियाली..... !
गौर से देखो तो सही जरा तुम.....
नफरतों की अदायगी  मासूमियत 
के लहजे में करते हैं लोग,
फिर कहते हैं मुझे समझते क्यों नहीं हैं लोग !
चालाकियों के समंदर से छिटके हुए कुछ 
आत्ममुग्ध बौने,
तेरे मुँह पे तेरी और मेरे मुँह पे मेरी कहते
सुनें है !

©uvsays
  #uvsays #suno #suno_piyali