Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक़्सर दो जिंदगी जीने वाले लोग,बड़े आराम से अपने मुख

अक़्सर दो जिंदगी जीने वाले
लोग,बड़े आराम से
अपने मुखोटे बदल लिया करते हैं
परेशानी तो एक ही,
मगर सच्ची जिंदगी जीने वाले को
हो जाती है,
क्योकि वो एक ही जिंदगी
जीते है और विपरीत परिस्थितियों
में भी अपना मुखोटा नहीं
बदल पाते।

©rashmi singh raghuvanshi #विपरीत परिस्थिति
अक़्सर दो जिंदगी जीने वाले
लोग,बड़े आराम से
अपने मुखोटे बदल लिया करते हैं
परेशानी तो एक ही,
मगर सच्ची जिंदगी जीने वाले को
हो जाती है,
क्योकि वो एक ही जिंदगी
जीते है और विपरीत परिस्थितियों
में भी अपना मुखोटा नहीं
बदल पाते।

©rashmi singh raghuvanshi #विपरीत परिस्थिति