देखो यूं देर तक नजर मिलाओगे तो बदनाम हो जाओगे, इतने भी खास ना बनो सबके खामखां आम हो जाओगे, इश्क को इश्क ही रहने दो इबादत ना बनाओ, गुलाम हो जाओगे, छुपकर मिलना है तो जरा पर्दा भी रखो बेपर्दा आओगे तो सर-ए-आम हो जाओगे, जैसे हो भले हो हम सी आदत ना अपनाओ वरना बेबस, बेलिहाज, बेकाम हो जाओगे..! ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #इश्क_को_इश्क_ही_रहने_दो.. poetry in hindi poetry on love poetry lovers love poetry for her