गर हो सके तो बदल खुद ज़िंदगी को वरना बस बैठकर किस्मत का खिलौना बनता जा भीड़ का हिस्सा बनकर सांसे लेता रह या अपना रास्ता भीड़ में खुद बनाता जा मंज़िल दूर सही, तू हौसला अपना बड़ाता जा ज़िन्दगी की दलदल में डूबकर मर जा या फिर कीचड़ में खूबसूरत कमल बन खिलता जा मर्जी है तेरी, मौत से पहले मरने का इरादा है या ज़िन्दगी को हर पल मौज में जीता जा... @deepali dp #mojzamiracle #deepalidp #rahaterooh #jashnerekhta #hindishayari #livelifefullest #life