Nojoto: Largest Storytelling Platform

तन्हा चल रहे सफ़र में, तन्हा ही चलते जाएंगे खुद के

तन्हा चल रहे सफ़र में, तन्हा ही चलते जाएंगे
खुद के ही साथी हैं हम, किसी से दिल ना लगाएंगे
साथ साथ जो चलता था, वो तो खो गया कहीं
ये परछाई मेरा साथी है, इसी का साथ निभाएंगे

नहीं आती अब याद किसी की,मैं तन्हा ही अच्छा हूं,
चल रहा हूं धुन में अपनी, दिल से थोड़ा बच्चा हूं,
आंधी हो तूफान हो चाहे, खुद को रोक ना पाएंगे
तन्हा चल रहे सफ़र में, तन्हा ही चलते जाएंगे 

गुजरे पलों को भूलकर मुझको बस जीते ही जाना है
खुद का हाथ पकड़कर बस खुद का साथ निभाना है
सोच सोच कर बातें उसकी अब ना अश्क बहाएंगे
तन्हा चल रहे सफ़र में, तन्हा ही चलते जाएंगे

डरते थे परछाई से अपनी, अब अंधेरों में भी डर नहीं
अपनों से मैं हारा हूं, अब रहती किसी की फिक्र नहीं
बन गए हैं मोम से पत्थर अब, हर हाल में मुस्काएंगे
तन्हा चल रहे सफ़र में, तन्हा ही चलते जाएंगे....

©Ƈђɇҭnᴀ $ Ðuвєɏ
  #walkalone💔 
#sad #yaadein_teri 
#trending
🌹दर्द दे देकर जिंदगी तूने बना दिया पत्थर मुझे 
रास ना आए खुशी मेरी तो ले चल अपने संग मुझे💔

walkalone💔 #SAD #yaadein_teri #Trending 🌹दर्द दे देकर जिंदगी तूने बना दिया पत्थर मुझे रास ना आए खुशी मेरी तो ले चल अपने संग मुझे💔 #News

1,020 Views