White रूठा यार मनाना आसान नहीं होता सिर्फ़ इश्क़ करने से कोई महान नहीं होता बिक जाते है महबूब दौलत के दम पर आज कल दिलों में सच्ची मोहब्बत का सम्मान नहीं होता जहाँ से आती है हसीनों की हँसाने की आवाज़ें इन राहों पर अब इस " शायर " का मकान नहीं होता एक दिन खुल जाते है दिल के सारे राज़ मोहब्बत में ऐसा मक़ाम हो जाता हैं उनकी हुस्न की गलियों में बदनाम ही सहीं हर आशिक का नाम हो जाता हैं जो समझता हैं हमारी ज़िन्दगी के हालात वोह मोहब्बत को जान कर भी अनजान नहीं होता रोज़ बिखर जाते हैं हमारे जज़्बात उनकी यादों में फ़िर भी हमारे दिल में किसी का मोहब्बत का अपमान नहीं होता और भी बहुत काम होते हैं जीवन के सफ़र सिर्फ़ प्यार करना हमारी ज़िन्दगी की शान नहीं होता 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 इश्क़ का मक़ाम 🩷🩷 🩷🩷 इश्क़ का आराम 🩷🩷 #good_night #Sethiji #28Sept #Trending