Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज सब रास्ते वीरान है हर मोड़ पर बैठे हैवान है गल

आज सब रास्ते वीरान है
हर मोड़ पर बैठे हैवान है

गलियों में झूठ है बिकता
 सच के शहर सुनसान हैं

काटने वाले है हिंदू,मुसलमान 
कटने वाले सिर्फ इंसान हैं

खुदा एक नजर ऐसी बना
नजर आए रहम और ईमान है

हर मस्जिद में हो गायत्री पाठ
*हरि* हर मंदिर में अजान है

#हरिओम मीणा अल्लाह ईश्वर एक समान है
आज सब रास्ते वीरान है
हर मोड़ पर बैठे हैवान है

गलियों में झूठ है बिकता
 सच के शहर सुनसान हैं

काटने वाले है हिंदू,मुसलमान 
कटने वाले सिर्फ इंसान हैं

खुदा एक नजर ऐसी बना
नजर आए रहम और ईमान है

हर मस्जिद में हो गायत्री पाठ
*हरि* हर मंदिर में अजान है

#हरिओम मीणा अल्लाह ईश्वर एक समान है