Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाली होगी जेब उसकी लेकिन तेरी जरूरत ज़रूर पूरी करे

खाली होगी जेब उसकी लेकिन तेरी जरूरत ज़रूर पूरी करेगा।
भूखा होगा वो खुद लेकिन तुझे दो वक्त की रोटी ज़रूर देगा।
फट्टे होंगे कपड़े उसके लेकिन तेरा लिबास ज़रूर ढक्के रखेगा।
टूटी होगी छत् उसके मकान कि लेकिन तुझे सोने को बिस्तर ज़रूर मिलेगा।
बहा लेगा वो आंसू अकेला बैठकर लेकिन तेरी आंख से एक आंसु ना गिरने देगा।
अरे अभी तेरा बाप जिंदा है तुझे दर्द नहीं झेलने देगा। #love #dad
खाली होगी जेब उसकी लेकिन तेरी जरूरत ज़रूर पूरी करेगा।
भूखा होगा वो खुद लेकिन तुझे दो वक्त की रोटी ज़रूर देगा।
फट्टे होंगे कपड़े उसके लेकिन तेरा लिबास ज़रूर ढक्के रखेगा।
टूटी होगी छत् उसके मकान कि लेकिन तुझे सोने को बिस्तर ज़रूर मिलेगा।
बहा लेगा वो आंसू अकेला बैठकर लेकिन तेरी आंख से एक आंसु ना गिरने देगा।
अरे अभी तेरा बाप जिंदा है तुझे दर्द नहीं झेलने देगा। #love #dad