Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र गुज़र जाती है यहाँ खुद को साबित करने में ज़िन

उम्र गुज़र जाती है यहाँ खुद को साबित करने में 
ज़िन्दगी  खुद ही जुर्म और  खुद ही सज़ा भी है 

उलझी हुई राहों से गुज़रता है ये अनोखा सफ़र 
कहीं दर्द से भरी है ज़िन्दगी तो कहीं मज़ा भी है

एक अहसास है ज़िन्दगी  जन्नत और जहन्नुम का 
खुदा की मरज़ी से है कुछ तो खुद की रज़ा भी है 

जिन्दगी गुज़र जाती है जिन्दगी को सुलझाने में 
यही रास्ता और यही हर फ़साद की वज़ह भी है 

ज़िन्दगी ही इक मौका है मुस्कुराहटें बिखेरने का
और हक़ीक़त में यही हर आँसूओं की वज़ह भी है

©Amit kothari #zindagi_ek_ehsas 

#Umeed 

 Prajakta Pawar B Ravan I.A.S dreamerneha 🌟 Nñ..Radha..Singh..Rajput Divya Joshi  deepti
उम्र गुज़र जाती है यहाँ खुद को साबित करने में 
ज़िन्दगी  खुद ही जुर्म और  खुद ही सज़ा भी है 

उलझी हुई राहों से गुज़रता है ये अनोखा सफ़र 
कहीं दर्द से भरी है ज़िन्दगी तो कहीं मज़ा भी है

एक अहसास है ज़िन्दगी  जन्नत और जहन्नुम का 
खुदा की मरज़ी से है कुछ तो खुद की रज़ा भी है 

जिन्दगी गुज़र जाती है जिन्दगी को सुलझाने में 
यही रास्ता और यही हर फ़साद की वज़ह भी है 

ज़िन्दगी ही इक मौका है मुस्कुराहटें बिखेरने का
और हक़ीक़त में यही हर आँसूओं की वज़ह भी है

©Amit kothari #zindagi_ek_ehsas 

#Umeed 

 Prajakta Pawar B Ravan I.A.S dreamerneha 🌟 Nñ..Radha..Singh..Rajput Divya Joshi  deepti