Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे रुखसार की सादगी देखकर मेरा दिल मचल जाता है, ह

तेरे रुखसार की सादगी देखकर मेरा दिल मचल जाता है,
हर पल तेरा दीदार होता रहे दिल यही चाहने लग जाता है।

तू छुपाने की लाख कोशिश करे मेरे सामने नजरें झुका कर,
तेरी हया में छुपी मोहब्बत का इजहार हमें नजर आ जाता है।

तू चाहे लाख पर्दा नशी होकर मुझसे बचने की कोशिश कर ले,
तेरे बदन की खुशबू से मुझको तेरे होने का पता चल जाता है। ♥️ Challenge-717 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
तेरे रुखसार की सादगी देखकर मेरा दिल मचल जाता है,
हर पल तेरा दीदार होता रहे दिल यही चाहने लग जाता है।

तू छुपाने की लाख कोशिश करे मेरे सामने नजरें झुका कर,
तेरी हया में छुपी मोहब्बत का इजहार हमें नजर आ जाता है।

तू चाहे लाख पर्दा नशी होकर मुझसे बचने की कोशिश कर ले,
तेरे बदन की खुशबू से मुझको तेरे होने का पता चल जाता है। ♥️ Challenge-717 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।