Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनुशीर्षक में पढ़ें👇👇 #PWआदमीवक़्त_दोबार खुली चु

अनुशीर्षक में पढ़ें👇👇 #PWआदमीवक़्त_दोबार
खुली चुनौती नीतिवचन से जुड़ी। ( Proverbs World के द्वारा जारी) 

नमस्कार अद्भुत लेखकों। 

हमारी आज की चुनौती है: आदमी को जगाने के लिए वक़्त दो बार नहीं आता है।
अच्छा वक्त हर आदमी के जीवन में एक बार जरूर आता है अगर हम वक्त को वक्त पर ही पहचान लेते हैं तभी वह काम आता है वरना बेकार हो जाता है क्योंकि दोबारा वह वक्त फिर कभी नहीं आता है हम चाहे जितनी कोशिश कर ले लाख हाथ पैर मार ले बीते वक्त को कभी वापस नहीं ला सकते हैं इसलिए वक्त की अहमियत समझकर वक्त पर फैसला लेने की क्षमता होनी चाहिए। अपनी जिंदगी के फैसले खुद ही सोच समझ कर लेने चाहिए राय सबकी लेनी चाहिए मगर फैसला आपका होना चाहिए। जिससे कि अगर फैसला गलत भी हो तो आप को पछतावा ना हो, क्या पता आपका फैसला आपकी जिंदगी ही बदल दे और अगर कुछ ना बदला तो एक अनुभव मिल जाएगा। कम से कम आप यह तो नहीं कहेंगे कि अगर मैंने उस समय यह काम कर लिया होता तो अच्छा होता मतलब आपको पछतावा नहीं होगा।
जब हम किसी काम को मेहनत, शिद्दत और लगन से करते हैं तो वह जरूर पूरा होता है जैसे रस्सी के बार-बार पत्थर पर आने जाने से निशान पड़ जाता है उसी प्रकार व्यक्ति जब पूरी क्षमता के साथ मेहनत करता है तो उसका परिणाम भी सार्थक होता है और उसे भविष्य में पछताना नहीं पड़ता है।
अनुशीर्षक में पढ़ें👇👇 #PWआदमीवक़्त_दोबार
खुली चुनौती नीतिवचन से जुड़ी। ( Proverbs World के द्वारा जारी) 

नमस्कार अद्भुत लेखकों। 

हमारी आज की चुनौती है: आदमी को जगाने के लिए वक़्त दो बार नहीं आता है।
अच्छा वक्त हर आदमी के जीवन में एक बार जरूर आता है अगर हम वक्त को वक्त पर ही पहचान लेते हैं तभी वह काम आता है वरना बेकार हो जाता है क्योंकि दोबारा वह वक्त फिर कभी नहीं आता है हम चाहे जितनी कोशिश कर ले लाख हाथ पैर मार ले बीते वक्त को कभी वापस नहीं ला सकते हैं इसलिए वक्त की अहमियत समझकर वक्त पर फैसला लेने की क्षमता होनी चाहिए। अपनी जिंदगी के फैसले खुद ही सोच समझ कर लेने चाहिए राय सबकी लेनी चाहिए मगर फैसला आपका होना चाहिए। जिससे कि अगर फैसला गलत भी हो तो आप को पछतावा ना हो, क्या पता आपका फैसला आपकी जिंदगी ही बदल दे और अगर कुछ ना बदला तो एक अनुभव मिल जाएगा। कम से कम आप यह तो नहीं कहेंगे कि अगर मैंने उस समय यह काम कर लिया होता तो अच्छा होता मतलब आपको पछतावा नहीं होगा।
जब हम किसी काम को मेहनत, शिद्दत और लगन से करते हैं तो वह जरूर पूरा होता है जैसे रस्सी के बार-बार पत्थर पर आने जाने से निशान पड़ जाता है उसी प्रकार व्यक्ति जब पूरी क्षमता के साथ मेहनत करता है तो उसका परिणाम भी सार्थक होता है और उसे भविष्य में पछताना नहीं पड़ता है।