Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसा रिश्ता है तुमसे जो बिन ड़ोर के बंध गया मिश्री

ऐसा रिश्ता है तुमसे 
जो बिन ड़ोर के बंध गया 
मिश्री की तरह मेरे जीवन में घुल गया 
हवा के झोंके सा महसूस होता गया 
याद आते है सुअवसर वो सारे 
कैसे कटते थे दिन तुम्हारे सहारे 
वो नोंक झोंक ,एक दूसरे को चिढ़ाना 
सबकी पसंद को अपनी पसंद बनाना 
ऐसा रिश्ता है तुमसे 
कुछ जाना कुछ जान से भी ज्यादा 
कुछ मासूम सा कुछ अलबेला सा 
माना नियति है बहुत निर्दयी 
वक़्त की मार बहुत है दुशवार 
ग़लतियों से सीखें हुए ही ये अक्षर है मेरे यार 
बहुत खोया है यहाँ इस मरुथल में 
तुम ही हो खिलते गुलाब मेरे उपवन में 
मैं ,मेरा , से परे गर सोच सके तो सोचें 
अजनबी बनकर आये थे 
आज फिर क्यों अजनबी बन बैठे 

Miss You lifelines.


 #yqbaba #yqdidi #friendsforever #lifelines #bff  #mygems #parallelpoets
ऐसा रिश्ता है तुमसे 
जो बिन ड़ोर के बंध गया 
मिश्री की तरह मेरे जीवन में घुल गया 
हवा के झोंके सा महसूस होता गया 
याद आते है सुअवसर वो सारे 
कैसे कटते थे दिन तुम्हारे सहारे 
वो नोंक झोंक ,एक दूसरे को चिढ़ाना 
सबकी पसंद को अपनी पसंद बनाना 
ऐसा रिश्ता है तुमसे 
कुछ जाना कुछ जान से भी ज्यादा 
कुछ मासूम सा कुछ अलबेला सा 
माना नियति है बहुत निर्दयी 
वक़्त की मार बहुत है दुशवार 
ग़लतियों से सीखें हुए ही ये अक्षर है मेरे यार 
बहुत खोया है यहाँ इस मरुथल में 
तुम ही हो खिलते गुलाब मेरे उपवन में 
मैं ,मेरा , से परे गर सोच सके तो सोचें 
अजनबी बनकर आये थे 
आज फिर क्यों अजनबी बन बैठे 

Miss You lifelines.


 #yqbaba #yqdidi #friendsforever #lifelines #bff  #mygems #parallelpoets