Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज का युवा पथ से भटक रहा, संसारिक ज्ञान बस को आधार

आज का युवा पथ से भटक रहा,
संसारिक ज्ञान बस को आधार बना, 
जीवन के कर्म पथ पर चलने का प्रयत्न कर रहा,
पथ-पथ पर मिली हार से हताश‌ वो हो रहा,
फिर बढ़ाने वो अपना मनोबल,
YouTube पर Motivational कुछ सुन रहा,
होकर भी शायद वो Motivate,
जोश में वो फिर आगे बढ़ रहा,
काश‌ होता ऐसा कि आज की युवा पीढ़ी भी
आध्यात्मिक ज्ञान लेने के भी होते इच्छुक,
तो उन्हें सदा मिलता रहता, मार्गदर्शन
और स्वत: ही बना रहता सुकून का स्तर,
जो इस भागा-दौड़ी और चका-चौंध में क्षीण हो रहा,
निरंतर...

।।हरि बोल।।
।।राधे-राधे।।

©dpDAMS #आध्यात्मिक और #सांसारिक #ज्ञान