जिंदगी में कभी भी पीछे मुड़कर ना देख.. वो चोड़ के आगे बड़े हो.. फिर क्यों अपने फ़ैसले पर शक करते हो.. सोच कर तो फ़ैसला लिया होगा ना.. अब जो भी हो.. आंधी आए या तूफान अब डगमगाना नहीं.. अपने फ़ैसले से पीछे हटना नहीं.. आगे बढ़ते जावों.. मंज़िल खुद बा खुद दिखाईं देगा.. #dontgiveup #lifechallenges