"हिंदी दिल है हिंदुस्तान का" हिंदी दिल है हिंदुस्तान का हिंदी भाव विचार हम सबका आओ मिलकर आगे आएँ हिंदी स्वभाव हम सभी का अच्छा है उन्नति करें हम अनगिनत भाषाएँ सीखें हम जहाँ जाएँ संस्कृति को समझें हम किंतु ध्यान रहे हिंदी स्वाभिमान हम सबका पलें पनपें सुवासित हों सभी भाषा-कुसुम महके साहित्य-बगिया दिनों-दिन लेकिन हिंदी हमारी कमल शतपत्र सम भान रहे आदर ना हो किंचित कम आज हिंदी दिवस के दिन आओ शपथ लें मिलकर हम हर दिन अब हिंदी दिवस ही होगा एक ही दिन ना होगा मातृभाषा का अब हम भी बोलें तुम भी बोलो हिंदी में ही भावों को खोलो पले-बढ़े जिस भाषा की गोद में उसका कुछ तो कर्ज़ चुका दें अब हिंदी दिल है हिंदुस्तान का आओ दिल में उसे बसा लें अब जिस आदर-सम्मान की हक़दार वह स्थान वो उसे दिला दें अब जन की भाषा को राष्ट्रभाषा बना दें अब एक हिंदी अध्यापिका की तरफ़ से आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएँ😊💐💐💐💐 "हिंदी दिल है हिंदुस्तान का" हिंदी दिल है हिंदुस्तान का हिंदी भाव विचार हम सबका आओ मिलकर आगे आएँ हिंदी स्वभाव हम सभी का