वक़्त ये वक़्त का पैयाह है जनाब। यहाँ हर लम्हे का एक अलग ही नूर है। कभी रुलात है, कभी हस्ता है। ठिकाना नही यहाँ कई मुश्किलों का। बस सबर करलो उस पल जब दर्द तुझे गले लगाए और हँसना सिखाये। तेरा ये खुदा इतना भी बेरहम नहीं जो तुझे हमेशा दर्द दे। अभी दर्द से मिला रहा है तो कल खुशियों से भी मिलायेगा। तू करले सबर थोडा सा ये वक़्त भी बदल जायेगा। #Timeisprecious #timeandeffort वक़्त के साथ जो जलेगा, वक़्त उसको सब देगा save time... be happy. ☺🕰