Nojoto वक्त छूट रहा हाथों से रेत की तरह मैं मुट्ठी कस के बांध उसे समेटने की कोशिश कर रही हुं वक्त कब रुका किसी के लिए मैं उसे ज़रा देर थामने की कोशिश कर रही हुं फिसलते इस वक्त के साथ एक मैं एक नई शुरुआत करने की कोशिश कर रही हूं हौसले बुलंद हैं मेरे और दिल को थाम बस कोशिशें कर रही हुं @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #hindishayari #jashnereka #raceagainsttime