Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक सूखा पत्ता जब एक सूखा पत्ता पेड़ से गिरा तो वो

एक सूखा पत्ता

जब एक सूखा पत्ता पेड़ से गिरा तो वो न जाने किस रस्ते चल पड़ा । न कोई साथी ना कोई अपना ,वो बस चलते जा रहा था। कुछ दुरी पर उसे कीड़ों  का झुंड मिला ,थोडी बातचीत से ही उनमे दोस्ती हो गयी ।कुछ पल साथ गुजाराने के बाद कीड़ो के झुंड ने अपना फायदा देखकर अपने ही दोस्त का फायदा उठाया और उसका शिकार करने लगे । उस अध्मरी हालत मै जब वो पत्ता जान बचा कर भागा पर खराब किस्मत की वज़ह से हवा ने भी  उसे दूर पटक डाला जिससे उसकी हालत और बिगड़ गयी ।जब उसमे थोडी सी जान बची थी तो वो थककर उसी पेड़ के निचे बैठा जिस से वो गिरा था । और अन्त मैं उसी पेड़ के नीचे  मर गया।

frnds r u able to connect your life and the obstacles in your life with the above one.

Tu jesa aaya tha wesa hi jayega , tera koi nahi h ,tera kuch nahi h.ye rooh or jism bhi tujhe bas jeevan ka khel khelne ko mila h . #facingthetruth
एक सूखा पत्ता

जब एक सूखा पत्ता पेड़ से गिरा तो वो न जाने किस रस्ते चल पड़ा । न कोई साथी ना कोई अपना ,वो बस चलते जा रहा था। कुछ दुरी पर उसे कीड़ों  का झुंड मिला ,थोडी बातचीत से ही उनमे दोस्ती हो गयी ।कुछ पल साथ गुजाराने के बाद कीड़ो के झुंड ने अपना फायदा देखकर अपने ही दोस्त का फायदा उठाया और उसका शिकार करने लगे । उस अध्मरी हालत मै जब वो पत्ता जान बचा कर भागा पर खराब किस्मत की वज़ह से हवा ने भी  उसे दूर पटक डाला जिससे उसकी हालत और बिगड़ गयी ।जब उसमे थोडी सी जान बची थी तो वो थककर उसी पेड़ के निचे बैठा जिस से वो गिरा था । और अन्त मैं उसी पेड़ के नीचे  मर गया।

frnds r u able to connect your life and the obstacles in your life with the above one.

Tu jesa aaya tha wesa hi jayega , tera koi nahi h ,tera kuch nahi h.ye rooh or jism bhi tujhe bas jeevan ka khel khelne ko mila h . #facingthetruth