दिल पर क्या कहरती है अनजान क्या जाने... प्रेम किसे कहते हैं ये नादान क्या जाने... हवा के साथ उड़ते हैं नादान परिंदे... कैसे बनता है घरोंदा ये तूफ़ान क्या जाने... 😂😂😂😂😂 ये लाईन कल हमारे दिमाग आई , हुआं कुछ ऐसा की बहुत दिनों बाद कल बचपन के साथीयों से मुलाकात हुई 😊 बातों ही बातों में जुदाई , एहमियत पर चर्चा छीड़ गई सब दोस्त अपने जज़्बात बयां करने लगे दोस्तों से बिछड़कर क्या होता है , सुनापन वो ही एक दूसरे को बताने लगे 😂😂😂😂 आश्चर्य वहां हुआं हमें जब सबने हमें खोने का डर जताया