#दान करने के लिए धन खर्चना पडता है, #तप करने के लिए काया को कष्ट देना पडता है, #ज्ञान पाने के लिए बुद्धि को कसना पडता है - किन्तु #क्षमा करने के लिए न धन-खर्च, न काय-कष्ट, न बुद्धि-श्रम लगता है, फिर भी क्षमा जैसे कठिन पुरूषार्थ युक्त गुण का आरोहण हो जाता है .... कठिन जरूर है किन्तु क्षमा ही दुखों से मुक्ति का द्वार है, क्षमा मन की कुण्ठित गाँठों को खोलती है और दया, सहिष्णुता, उदारता, सँयम व सन्तोष की प्रवृतियों को विकसित करती है !!!! ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ©Lotus banana (Arvind kela) #allalone