आज न जाने क्यूँ मन विचलित हो चला है बात अब दूसरों की नहीं क्योंकि आज अपना ही दिल दिमाग से खफा हो चला है क्यूँ आसान नहीं है उसे भुला पाना जिसकी यादों से आज फिर से इन आँखों से आँसू बह चला है #unforgettable_memories