कैद एक अफ़साना है। तौला जा नहीं सकता एक बड़ा पैमाना है। रिंद के लिए साक़ी उस तरफ मैख़ाना है। तू नहीं पीता तो क्या सारा जग दीवाना है। होश आता ही नहीं वो बड़ा दीवाना है। यार की गली मे तो रोज़ आना जाना है। छत भी है मेरे सर पे मेरा आब-ओ-दाना है। मै गुनाह करता हू तो एक दिन शरमाना है। दिल कोई तहख़ाना है... 💙💙💙💙 अगर कोई इस्लाह हो तो ज़रूर कीजिएगा बंदा ए नाचीज़ अभी सीख रहा है #bestyqhindiquotes #yqsayyed #तहख़ाना #collab