सोचा कुछ लिखूं तेरे बारे में, वो पहली मुलाकात, वो बेलफज की बात, वो चमकती आँखे, वो मुसकुराता चेहरा, वो तेरा मुर के देखना, वो हर शाम याद है, वो तेरा मिलकर बिछड़ने तक का सफर याद है, सुनो,मुझे सब याद है, कया-कया लिखूं तेरे बारे में मुझे सब याद है|| ©vandana #ddlj