Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ सेकंड , कुछ मिनट, कुछ घंटे कुछ दिन , कुछ

कुछ सेकंड ,  कुछ मिनट,  कुछ घंटे
कुछ दिन ,    कुछ पल ,   कुछ लम्हें 
कुछ गम ,   कुछ खुशी ,  कुछ प्यार 
कुछ इकरार,   कुछ देरी ,   कुछ जल्दी
कुछ उम्र ढलती , कुछ मुस्कुराहट
कुछ मलाल ,    कुछ एहसास ,  कुछ ख्वाब 
कुछ अधूरे,    कुछ पूरे ,  कुछ मंज़िल
कुछ रातें,    कुछ सुबह ,   कुछ शाम
कुछ सपने, कुछ आंसू , कुछ मायूस चेहरे 
कुछ दर्द , कुछ मरहम, कुछ घाव
कुछ हां , कुछ ना , कुछ उम्मीद
कुछ हमदर्दी , कुछ धोखे, कुछ मतलबी
कुछ अफसोस , कुछ दिल धड़क, 
कुछ बेरहम, कुछ दया, कुछ हया
कुछ यादें ,कुछ मुलाकातें, कुछ सबनम
कुछ पराए, कुछ अपने , कुछ सीख
कुछ रास्ते , कुछ सफर, कुछ तजुर्बा
कुछ दोस्त ,कुछ दुश्मन, कुछ खास 
कुछ आस, कुछ दूर , कुछ पास
कुछ उम्मीद , कुछ ना उम्मीद
कुछ सांसें, कुछ जवानी , कुछ बुढ़ापा
         फिर आती है पूरी मौत
    फिर सब खत्म
और इस ज़िन्दगी का सारा सच्च 
पुरानी यादों में दफन हो जाता है।
🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄✍️

©Kandari.Ak
  पुरानी यादें व कुछ सच ✍️🙄
#be_happy 😊
#travelogue
kandariask9057

Kandari.Ak

Bronze Star
Growing Creator

पुरानी यादें व कुछ सच ✍️🙄 #be_happy 😊 #travelogue #2023Recap

126 Views