करेला कड़वा होता है, लेकिन उसके गुण और फायदे जानकार, स्वाद के कड़वेपन को भूलकर भी, चूंकि वो बोल तो सकता नहीं फिर भी, बिना बोले उसके कड़वेपन के पीछे छिपी, अपनी सेहत की भलाई को समझकर, उसे बड़े चाव से खाते है। लेकिन असल जिंदगी में जीता-जागता इंसान, अगर कोई अपना है, शुभचिंतक है या हितैषी है, और वो कोई बात कड़वी या कड़वे लहजे में कह रहा है तो वो भी तो हमारी भलाई के लिए कह रहा होगा, लेकिन हम उन शब्दों के पीछे छिपे मकशद या फायदे को समझ नहीं पाते और कई बार समझने की कोशिश भी नहीं करते, बस उसके शब्दों की कड़वाहट को ही देखते है और खामोश कर देते हैं। जहाँ एक तरफ बिना बोले, सब करेले को समझ लेते है और दूसरी तरफ बोलकर भी कुछ हासिल नहीं होता सिवाय नाराजगी और दूरियों के। #yourquotedidi #yourquotebaba #yourquote Aesthetic Thoughts कोरा काग़ज़ #quote #fact #reality #karela #wellwisher