Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बार एक मोटे बिल्ले ने चूहे को एक पैसा दिया और

एक बार एक मोटे बिल्ले ने चूहे को एक पैसा दिया 
और दुकान का सारा सामान लाने के लिए कहा।
चूहे ने पूछा एक पैसे में सारा सामान? दुकानदार ज़रूर मना कर देगा।
बिल्ले ने कहा अगर दुकानदार मना करे तो उस से कहना "तेरे पेट में डूम डूम"😂😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣🤣
वह मर जाएगा,,तुम सारा सामान ले आना।
चूहा दुकान गया। उसने एक पैसे में सारा सामान मांगा। दुकानदार के मना करने पर चूहे ने उससे कहा,
"तेरे पेट में डूम डूम" वह मर गया। 🤣🤣🤣🤣😂🤣😂😂😂😂😂😂और चूहा सारा सामान ले आया। मोटे बिल्ले ने चूहे से कहा की वह अपनी पूंछ धोकर आए तब तक वह खीर बनाकर रखेगा।
चूहा चला गया,बिल्ले ने खीर बनाई।चखने के लिए बिल्ले ने खीर मुंह में डाली। वह उसे इतनी पसंद आई की वह आधा पतीला खीर चट कर गया।😶😶😶😶😶चूहा वापस आया ।उसे वापस आता देख बिल्ला छिप गया। चूहे को खीर की खुशबू से उसे खाने की इच्छा हुई।उसने देखा की बिल्ला नहीं है,तो वह उसकी राह देखता रहा।
चूहे ने खीर का बर्तन देखा,वह आधा खाली हो चुका था।
चूहे को शक हुआ,उसने आसपास देखा,दरवाजे के पीछे बिल्ला छिपा हुआ था। उसने बिल्ले को सामने बुलाया,उसकी मूंछ पर खीर लगी हुई थी।
उसे गुस्सा आया। चूहे ने बिल्ले से कहा 
"तेरे पेट में डूम डूम"🤣🤣🤣🤣🤣🤣😂😂😂😂
मोटा बिल्ला मर गया,चूहे ने पतीले में बची हुई सारी खीर खा ली,उसका पेट मोटा थुलथुला हो गया।वह चल भी नहीं पा रहा था।उसने खुद से कहा "मेरे पेट में डूम डूम"और वह खुद भी मर गया।😛😛😛😛😛😛

©Asba tabassum ansar ahemad Qureshi #jokesfunn #microtale 😂😂😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣😛😛😛😛😛

#OneSeason
एक बार एक मोटे बिल्ले ने चूहे को एक पैसा दिया 
और दुकान का सारा सामान लाने के लिए कहा।
चूहे ने पूछा एक पैसे में सारा सामान? दुकानदार ज़रूर मना कर देगा।
बिल्ले ने कहा अगर दुकानदार मना करे तो उस से कहना "तेरे पेट में डूम डूम"😂😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣🤣
वह मर जाएगा,,तुम सारा सामान ले आना।
चूहा दुकान गया। उसने एक पैसे में सारा सामान मांगा। दुकानदार के मना करने पर चूहे ने उससे कहा,
"तेरे पेट में डूम डूम" वह मर गया। 🤣🤣🤣🤣😂🤣😂😂😂😂😂😂और चूहा सारा सामान ले आया। मोटे बिल्ले ने चूहे से कहा की वह अपनी पूंछ धोकर आए तब तक वह खीर बनाकर रखेगा।
चूहा चला गया,बिल्ले ने खीर बनाई।चखने के लिए बिल्ले ने खीर मुंह में डाली। वह उसे इतनी पसंद आई की वह आधा पतीला खीर चट कर गया।😶😶😶😶😶चूहा वापस आया ।उसे वापस आता देख बिल्ला छिप गया। चूहे को खीर की खुशबू से उसे खाने की इच्छा हुई।उसने देखा की बिल्ला नहीं है,तो वह उसकी राह देखता रहा।
चूहे ने खीर का बर्तन देखा,वह आधा खाली हो चुका था।
चूहे को शक हुआ,उसने आसपास देखा,दरवाजे के पीछे बिल्ला छिपा हुआ था। उसने बिल्ले को सामने बुलाया,उसकी मूंछ पर खीर लगी हुई थी।
उसे गुस्सा आया। चूहे ने बिल्ले से कहा 
"तेरे पेट में डूम डूम"🤣🤣🤣🤣🤣🤣😂😂😂😂
मोटा बिल्ला मर गया,चूहे ने पतीले में बची हुई सारी खीर खा ली,उसका पेट मोटा थुलथुला हो गया।वह चल भी नहीं पा रहा था।उसने खुद से कहा "मेरे पेट में डूम डूम"और वह खुद भी मर गया।😛😛😛😛😛😛

©Asba tabassum ansar ahemad Qureshi #jokesfunn #microtale 😂😂😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣😛😛😛😛😛

#OneSeason