Nojoto: Largest Storytelling Platform

"आदमी" वक्त की मार से डरता हुआ "आदमी" गुंडों के ड

"आदमी"

वक्त की मार से डरता हुआ "आदमी"
गुंडों के डर से सहमा हुआ "आदमी"
पुलिस के खोफ से डरा हुआ "आदमी"
नेता के झूठे अल्फाजों में बेहका हुआ "आदमी"

अपने   ही शहर में लापता हुआ "आदमी"
खुद के घर से बेघर होता हुआ "आदमी "
बेरोज़गारी के दलदल में फंसा हुआ "आदमी"
ग़रीबी की आड़ में भूखा सोता  हुआ "आदमी"

शराब के नशे में चूर होता हुआ "आदमी"
ताश को जेब में रख कर घूमता हुआ "आदमी"
दिन दहाड़े मार कर भागता हुआ वो "आदमी "
हर हादसे को नाटक समझ कर देखता हुआ "आदमी"


किसी की तकलीफ को न समझने वाला "आदमी"
अपने ही पैसों की मस्ती में झूमता हुआ "आदमी"
"भूख से चिकता हुआ वो भी आदमी 
भूख से मरने वाला भी वही आदमी"

©Abhishek Rathor #आधुनिक "आदमी" ##
"आदमी"

वक्त की मार से डरता हुआ "आदमी"
गुंडों के डर से सहमा हुआ "आदमी"
पुलिस के खोफ से डरा हुआ "आदमी"
नेता के झूठे अल्फाजों में बेहका हुआ "आदमी"

अपने   ही शहर में लापता हुआ "आदमी"
खुद के घर से बेघर होता हुआ "आदमी "
बेरोज़गारी के दलदल में फंसा हुआ "आदमी"
ग़रीबी की आड़ में भूखा सोता  हुआ "आदमी"

शराब के नशे में चूर होता हुआ "आदमी"
ताश को जेब में रख कर घूमता हुआ "आदमी"
दिन दहाड़े मार कर भागता हुआ वो "आदमी "
हर हादसे को नाटक समझ कर देखता हुआ "आदमी"


किसी की तकलीफ को न समझने वाला "आदमी"
अपने ही पैसों की मस्ती में झूमता हुआ "आदमी"
"भूख से चिकता हुआ वो भी आदमी 
भूख से मरने वाला भी वही आदमी"

©Abhishek Rathor #आधुनिक "आदमी" ##