Nojoto: Largest Storytelling Platform

Dark city «»«»«»«»«»« Dark city रात के अंधेरे मे भ

Dark city
«»«»«»«»«»«
Dark city रात के अंधेरे मे भी जगमगाता हैं
सुन्दर market, साजो सामान, रौशनी से दमकता हैं
हर जगह भीड़ हैं, लोग अपने मे मस्त हैं, खां पी, shopping
कर रहे हैं, वही footbath पर बैठे लोग ये नजारा देख रहे
हैं जो सुबह उठ मजदूरी पर लग जाऐगा परिवार को पालने की खातिर, इन सब चका चौध से इन लोगो का क्या वास्ता
रूपया पैसा धन दौलत ऐश, यही हैं इस dark city का हिस्सा
रोज पार्टियां, जश्न, club, दारू चलती हैं, जिस्म थिरकते हैं
जवा दिल मचलते हैं, प्यास ही नहीं बुझती मरो की 😂ऐसी
मस्ती चलती हैं, नशा चढ़ा हैं सब नौजवानों मे, जो इन गलियों
मे घुस गया बर्बाद हो गया, लड़का हो या लड़की कोई नहीं
बचता इस के आकर्षण से ये dark city किसी को star तो किसी को भिखारी बना देता हैं, आज रात कोई जिन्दा हैं
कल की खबर नहीं कौन जिया कौन मरा, इन्साफ की गुंजाईश मत रखना यहाँ रोज जाने क्या क्या कांड होते हैं!!!!

©पूजा उदेशी
  #Dark #dark_night #darkcity