Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्वतंत्र भारत के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी महा

स्वतंत्र भारत के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से सभी को सुरक्षित रखने के प्रयास में 2 माह का देश में लॉकडाउन किया गया।
 *देश के लोगो की सोच* 
देश में लॉकडाउन भी चाहिए।
 सबको घर बैठे सैलरी भी चाहिए ।
मुफ्त में राशन भी चाहिए।
और तो और रोजगार भी चाहिए।
 और GDP भी नहीं गिरनी चाहिए। 

 *इसलिए,* जिसके चलते देश की GDP कुछ समय के लिए माइनस में जाना स्वाभाविक था।

लेकिन अर्थशास्त्र का " अ " भी नहीं समझने वाले आज अर्थशास्त्री बन बैठे हैं ।

लेकिन हमारे ही परिवारों को सुरक्षित रखने के प्रयासों के दुस्साहस का खामियाजा तो प्रधानमंत्री को भुगतना ही चाहिए ।

आखिर उसने देशवासियों को सुरक्षित रखने की मूर्खतापूर्ण कोशिश क्यों की ? जीडीपी

#Corona_Alert
स्वतंत्र भारत के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से सभी को सुरक्षित रखने के प्रयास में 2 माह का देश में लॉकडाउन किया गया।
 *देश के लोगो की सोच* 
देश में लॉकडाउन भी चाहिए।
 सबको घर बैठे सैलरी भी चाहिए ।
मुफ्त में राशन भी चाहिए।
और तो और रोजगार भी चाहिए।
 और GDP भी नहीं गिरनी चाहिए। 

 *इसलिए,* जिसके चलते देश की GDP कुछ समय के लिए माइनस में जाना स्वाभाविक था।

लेकिन अर्थशास्त्र का " अ " भी नहीं समझने वाले आज अर्थशास्त्री बन बैठे हैं ।

लेकिन हमारे ही परिवारों को सुरक्षित रखने के प्रयासों के दुस्साहस का खामियाजा तो प्रधानमंत्री को भुगतना ही चाहिए ।

आखिर उसने देशवासियों को सुरक्षित रखने की मूर्खतापूर्ण कोशिश क्यों की ? जीडीपी

#Corona_Alert