बेगैरत इश्क़ ने किसको सुकुन दिया है अब तक जो तुम्हे देगी ? बेवफाई के अलावा कुछ भी सच नहीं यहां । क्रुर है ये बस्ती इश्क़ की , ये तुम्हें तुम्हारी दिल्लगी की सजा देगी । तुम लाख वादे मोहब्बत के कर लो ए मुसाफिर, तुम्हारे वादे पे किस्मत ना रजा देगी। बिछड़ना दस्तुर है यहाँ का, बिछड़ने की तैयारी कर लो अभी से। या तो साथी वेवफा निकलेगा या फिर किस्मत दगा देगी।। मशवरा एक जख्मीं का तुम बांध लो , मत करना इश्क़ तुम किसी से ए मुसाफ़िर । कम से कम चैन की नींद सो पा रहे हो अब , वरना ये तुम्हारे नींद को भी भगा देगी ।। #Brokenheart #Ranjesh #Biharinomics