थका ऊँट सराय तके, कब तक वो यूँ दर बदर भटके, चाहे वो भी सुकून के कुछ पल, अपनों के साथ बिताने को कुछ वक्त। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_498 👉 थका ऊँट सराय तके लोकोक्ति का अर्थ - थक हारकर मज़दूर को घर जाने की ही सूझती है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।