Nojoto: Largest Storytelling Platform

धोखेबाज होते है कुछ लडके, कभी किसी से कोई प्यार न

धोखेबाज होते है कुछ लडके, कभी किसी 
से कोई प्यार ना करे, बल्कि हम सिर्फ 
और सिर्फ अपने माँ बाप की ही सुने, ना 
की उनके खिलाफ जाये, जैसे की मै गई 
थी आज देख लो मेरा हाल, मेरी हालात 
धोबी की कुत्ते की तरहा हो गई, ना घर 
की रही और ना ही घाट की, बस रोये 
जा रही हूँ। और मर जाने के बारे में सोच 
रही हूँ। अब मै शायद दोबारा किसी पर 
भरोसा विश्वास ना सकू।

©Sunil Kumar Sharma
  #NojotoHindistory #धोखेबाज....