Nojoto: Largest Storytelling Platform

"दोस्ती" कोरा सा था कागज़ मैं, आज इतना छप गया, बस

"दोस्ती"
कोरा सा था कागज़ मैं, आज इतना छप गया,
बस तेरी दोस्ती के खातिर मैं, आज इतना निखर गया।
ना तुम लोग आए होते, ना दोस्ती निभाए होते,
इस कोरे से कागज़ पर, ना कभी पेन चलाए होते।
शुक्रिया धन्यवाद बस यही अल्फ़ाज़ रह गया
बस तेरी दोस्ती के खातिर मैं, आज इतना निखर गया।
जो समय बिताया हम सब ने, मिलकर जनाब एक साथ में,
आइस क्रीम खा कर, कोल्ड ड्रिंक पीकर,
जो धूम मचाया रात में,
वो बस में मस्ती भी जनाब, कुछ ज़ख्म गहरे भर देती थी,
कपड़ों की बातों को लेकर, हर रोज़ बहस छिड़ती थी।
 बस यादों के लम्हों का ऐहसास रह गया, 
बस तेरी दोस्ती के खातिर मैं, आज इतना निखर गया।
© Chaudhary_manish #dosti.....
East and west, friendship is the best....
#myfriendship
#Dedicated to my friend...
#nojotolovers
#nojotowriters
#nojotohindi
#nojotoenglish
"दोस्ती"
कोरा सा था कागज़ मैं, आज इतना छप गया,
बस तेरी दोस्ती के खातिर मैं, आज इतना निखर गया।
ना तुम लोग आए होते, ना दोस्ती निभाए होते,
इस कोरे से कागज़ पर, ना कभी पेन चलाए होते।
शुक्रिया धन्यवाद बस यही अल्फ़ाज़ रह गया
बस तेरी दोस्ती के खातिर मैं, आज इतना निखर गया।
जो समय बिताया हम सब ने, मिलकर जनाब एक साथ में,
आइस क्रीम खा कर, कोल्ड ड्रिंक पीकर,
जो धूम मचाया रात में,
वो बस में मस्ती भी जनाब, कुछ ज़ख्म गहरे भर देती थी,
कपड़ों की बातों को लेकर, हर रोज़ बहस छिड़ती थी।
 बस यादों के लम्हों का ऐहसास रह गया, 
बस तेरी दोस्ती के खातिर मैं, आज इतना निखर गया।
© Chaudhary_manish #dosti.....
East and west, friendship is the best....
#myfriendship
#Dedicated to my friend...
#nojotolovers
#nojotowriters
#nojotohindi
#nojotoenglish