सीरत कब किसने देखी सब सूरत पर ही मरते हैं.. , रब की सूरत किसने देखी बस मूरत की पूजा करते हैं.. , मैं की पीड़ा कोई ना समझे बस अहम की माला फेरे हैं.. , ना ध्यान धरे ना नाम जपे बस नाम प्रभू मेरे हैं.. । कर्म के बंधन ना जाने बस मोह के बंधन घेरे हैं.. , ये जग की माया क्या जाने हे मायाधर हम तेरे हैं.. , ©Sonam Verma #Shiva#devotionals#JourneyOfLife