इश्क़ में तेरे फ़रेबी फरवरी में क्या क्या किया जाएगा..!! सच है किंतु कड़वा फिर भी तुमको चखाया जाएगा..!! हर गंभीर मुद्दे को तुम्हारे जहन में उतारा जाएगा..!! तेरे-मेरे बीच का कायदा भी बताया जाएगा..!! सभी मधुर संबंधों का फायदा उठाया जाएगा..!! सरेबाज़ार बेज़ुबान गुलों का क़त्ल किया जाएगा..!! मोहब्बत के नाम पर जिस्मों को निचौड़ा जाएगा..!! इतना ही नहीं इससे ज्यादा भी बताया जाएगा..!! उसी रोज़ चंद वीरों की शहादतों को भुलाया जाएगा..!! फिर से तुम्हें बार-बार वही दिन याद दिलाया जाएगा..!! सभी रिवाज़ो का क़दमों तले दम निकाला जाएगा..!! ना जाने फिर कितने पवित्र हृदय को तोड़ा जाएगा..!! ©Darshan राaj...✍ #dilkibaat #a #Pulvama #shahididiwas #velentineday #Velentine #Bat #Sach #nojotonews #poetries Haquikat💎 Nराधा.....राजपूत...💞N राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 मañjü pãwãr