Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूमनाे में कितनी सुंदरता, माली नहीं भ्रंमर से पूछा

सूमनाे में कितनी सुंदरता,
माली नहीं भ्रंमर से पूछाे।
याैवन की ये मादकता ,
दिल से नहीं नजर से पूछाे।
नदी की धारा चंचल कितनी,
लहर से नहीं सागर से पूछाे।
प्यासी धरा कि आकुलता ,
बूंदाें से नहीं गगन से पूछाे।
तुमसे मिलने की व्याकुलता,
मुझसे नहीं अपने मन से  पूछाे। खुद ढ़ूढ़ रही है शमा जिसे क्या बात हैं उस परवाने की🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
माली #भ्रमर_पंखुडी_को #सूंदरता #व्याकुळ #yqdidi #yqbaba #yqtales #yqdada
सूमनाे में कितनी सुंदरता,
माली नहीं भ्रंमर से पूछाे।
याैवन की ये मादकता ,
दिल से नहीं नजर से पूछाे।
नदी की धारा चंचल कितनी,
लहर से नहीं सागर से पूछाे।
प्यासी धरा कि आकुलता ,
बूंदाें से नहीं गगन से पूछाे।
तुमसे मिलने की व्याकुलता,
मुझसे नहीं अपने मन से  पूछाे। खुद ढ़ूढ़ रही है शमा जिसे क्या बात हैं उस परवाने की🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
माली #भ्रमर_पंखुडी_को #सूंदरता #व्याकुळ #yqdidi #yqbaba #yqtales #yqdada
mamtasingh9974

Mamta Singh

Bronze Star
New Creator
streak icon1