Nojoto: Largest Storytelling Platform

होली ****** आज तो झूमेंगे रंगों संग खेलेंगे,मतवाले

होली
******
आज तो झूमेंगे रंगों संग खेलेंगे,मतवाले बन तुझ में ही रंगेंगे
तू पिचकारी भर कर तो देख,तुझ पर पूरी बाल्टी उड़ेलेंगे
आज हम तुझ संग होली जो खेलेंगे,लाल हरे नीले पीले गुलाबी
सारे रंग तुझ पर डालेंगे, तू मुझे रंग कर तो देख
तुझको अपने रंगों में रंग डालेंगे,आज हम तुझ संग होली खेलेंगे
कच्चे नहीं पक्के रंग संग खेलेंगे,जीवन को अपने तुझ रंग रंगेंगे
तेरे रंग में खुद को ही रंगेंगे,आज तो झूमेंगे रंगों संग खेलेंगे
आज हम तुझ संग होली खेलेंगे 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

🔴🔵Happy Holi 🔴🔵

©Pooja Mishra #HappyHoli2021 
#holilove 
#Happy_holi
होली
******
आज तो झूमेंगे रंगों संग खेलेंगे,मतवाले बन तुझ में ही रंगेंगे
तू पिचकारी भर कर तो देख,तुझ पर पूरी बाल्टी उड़ेलेंगे
आज हम तुझ संग होली जो खेलेंगे,लाल हरे नीले पीले गुलाबी
सारे रंग तुझ पर डालेंगे, तू मुझे रंग कर तो देख
तुझको अपने रंगों में रंग डालेंगे,आज हम तुझ संग होली खेलेंगे
कच्चे नहीं पक्के रंग संग खेलेंगे,जीवन को अपने तुझ रंग रंगेंगे
तेरे रंग में खुद को ही रंगेंगे,आज तो झूमेंगे रंगों संग खेलेंगे
आज हम तुझ संग होली खेलेंगे 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

🔴🔵Happy Holi 🔴🔵

©Pooja Mishra #HappyHoli2021 
#holilove 
#Happy_holi