तेरी खुद की खुद से जंग है,तुझे औरो से क्या करना जो ठान लिया है तूने, उसे हासिल है करना जीत नहीं पाया तो, हार ही सही तुझे गिर कर दोबारा है उठना है तेरी खुद की खुद से जंग है, तुझे औरों से क्या करना देखा है जो सपना मां बाप ने ,उसे पूरा है करना जब तक पा ना ले मंजिल ,तब तक नहीं है रुकना आयेंगी कठिनाइयां बहुत सारी ,तुझे उनको पार है करना तेरी खुद की खुद से जंग है, तुझे औरौं से क्या करना ©Akki Chahar apni jung khud se #khud_ki_talash