Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिल जाओ तुम ऐसे कभी जैसे अंधेरों से मिले सुबह छू ल

मिल जाओ तुम ऐसे कभी
जैसे अंधेरों से मिले सुबह
छू लो मेरी रूह को तुम
मैं सुनहरा हो जाऊं
बन जाओ जीने की वजह तुम
हो जाऊं मैं बेवजह
सौंप दूं तुम्हें अपने आप को
मैं फिर कोरा हो जाऊं
उठती नहीं निगाह कहीं
कहती नहीं है कुछ जुबां
बन जाओ तुम ख़ामोशी मेरी
मैं और गहरा हो जाऊं
लाजवाब है पसंद मेरी
तुमसे इश्क है बेशुमार
बन जाओ तुम पहचान मेरी
मैं तेरा चेहरा हो जाऊं... मैं और तुम मिलकर 
एक नई शुरुआत करें।
#मैंऔरतुम #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
मिल जाओ तुम ऐसे कभी
जैसे अंधेरों से मिले सुबह
छू लो मेरी रूह को तुम
मैं सुनहरा हो जाऊं
बन जाओ जीने की वजह तुम
हो जाऊं मैं बेवजह
सौंप दूं तुम्हें अपने आप को
मैं फिर कोरा हो जाऊं
उठती नहीं निगाह कहीं
कहती नहीं है कुछ जुबां
बन जाओ तुम ख़ामोशी मेरी
मैं और गहरा हो जाऊं
लाजवाब है पसंद मेरी
तुमसे इश्क है बेशुमार
बन जाओ तुम पहचान मेरी
मैं तेरा चेहरा हो जाऊं... मैं और तुम मिलकर 
एक नई शुरुआत करें।
#मैंऔरतुम #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi